नई दिल्ली। टेलीविजन बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी टीसीएल मल्टीमीडिया ने आज भारतीय बाजार में स्मार्ट टीवी ब्रांड आईफाल्कॉन लॉच करने की घोषणा की, जिसकी शुरूआती कीमत 13,499 रुपए है।
फाल्कॉन टेक्नालॉजी के वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोनी गुआ और टीसीएल मल्टीमीडिया ओवरसीज बिजनेस के महाप्रबंधक हैरी वू ने यहां इस ब्रांड को लॉन्च किया। इस ब्रांड के तहत कंपनी ने अभी दो नए स्मार्ट टेलीविजन आईफाल्कॉन 55के2ए और आईफाल्कॉन एफ2 पेश किए हैं।
वू ने कहा कि ये टेलीविजन सिर्फ ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होगा और सात मई से इसकी बिक्री शुरू होगी। इसके लिए आज से ही पंजीयन शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि एंड्रायड 7.0नौगेट आॅपरेटिंग सिस्टम आधारित इन स्मार्ट टीवी में 2.56 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसमें क्वाड कोर और डुअर कोर जीपीयू प्रोसेसर है।
उन्होंने कहा कि आईफाल्कॉन 55के2ए की कीमत 45,999 रुपए, आईफाल्कॉन 40 एफ 2 की कीमत 19,999 रुपए और आईफाल्कॉन 32 एफ2 की कीमत 13,499 रुपए है।