कूलपैड ने अपनी कूल स्मार्टफोन सीरीज़ के आज एक और नया डिवाईस जोड़ दिया है। कूलपैड की ओर से cool 2 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन फिलहाल चीनी बाजार में ही लॉन्च किया गया है।
coolpad cool 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
1 यह फोन मैटल यूनिबॉडी डिजाईन पर पेश किया गया है। कंपनी की ओर से इस फोन को वाटरप्रूफ फोन कहा गया है।
2 यह फोन भी ट्रेंड में चल रही 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.7-इंच की एचडी+ डिसप्ले पर पेश किया गया है जो 1440 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है।
3 64बिट आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में माली टी-860 जीपीयू मौजूद है।
4. 4जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। फोन की इंटरनल स्टोरेज 64जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये एक्सपेंड किया जा सकता है।
5 फोन के बैक पैनल वर्टिकल शेप का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 13-मेगापिक्सल और 0.3-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर से लैस है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट पैनल पर 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
6 4जी वोएलटीई, फिंगरप्रिंट सेंसर व बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इसमें 3,200एमएएच की बैटरी दी गई है।
7 coolpad cool2 12,000 रुपये तक के बजट में सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन की पुख्ता कीमत के लिए कंपनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।