भरतपुर। भरतपुर में जुरहरा थाना के सहसन गांव में एटीएम लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची उदयपुर पुलिस की टीम पर बदमाशों द्वारा किए गए हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
बदमाशों द्वारा हमले करने की सूचना पर स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
हमले के बाद मची अफरातफरी के बीच एटीएम लूट का मुख्य आरोपी पप्पी सरदार मौके से भाग जाने में सफल रहा। पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।
उदयपुर पुलिस की इस कार्रवाई के समय स्थानीय पुलिस का जाप्ता भी साथ था। बदमाशों द्वारा किये गये हमले में पुलिस की गाड़ियों के शीशे भी टूट गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एटीएम से 24 लाख रुपए की लूट की यह वारदात 19 अप्रेल को भरतपुर के जुरहरा थाना के सहसन गांव निवासी सरगना पप्पी सरदार और उसकी गैंग ने अंजाम दी थी। स्थानीय पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ एक ओर मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गयी है।