नई दिल्ली। धुरंधर बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को मलेशिया में होने वाले एशिया कप ट्वंटी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है।
अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने मलेशिया में एक से 11 जून तक होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की शुक्रवार को घोषणा की। टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बंगलादेश, थाईलैंड और मेजबान मलेशिया की टीमें हिस्सा लेंगी। सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी और तालिका में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी।
भारतीय टीम इस प्रकार है:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), मिताली राज, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, अनुजा पाटिल, वेदा कृष्णामूर्ति, तानिया भाटिया (विकेटकीपर) ,झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्रकर, शिखा पांडेय, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड, एकता बिष्ट और मोना मेशराम।