Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
PSST के 4443 परीक्षार्थी 12 केंद्रों पर देंगे परीक्षा
होम Career PSST के 4443 परीक्षार्थी 12 केंद्रों पर देंगे परीक्षा

PSST के 4443 परीक्षार्थी 12 केंद्रों पर देंगे परीक्षा

0
PSST के 4443 परीक्षार्थी 12 केंद्रों पर देंगे परीक्षा
PSST कि 4443 परीक्षार्थी 12 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे
 PSST कि 4443 परीक्षार्थी 12 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे
PSST कि 4443 परीक्षार्थी 12 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे

जयपुर । जयपुर के जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की प्री शिक्षाशास्त्री टेस्ट (पीएसएसटी) 29 अप्रैल को 2 से 5 बजे तक होगी।

पीएसएसटी सह समन्वयक डा.राजधर मिश्र ने बताया कि 4443 परीक्षार्थी प्रदेश भर में 12 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा देंगे। सबसे अधिक 2195 परीक्षार्थी जयपुर के भवानी निकेतन महाविद्यालय में बनाये गये 6 केंद्रों में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि उदयपुर के आदिनाथ सीनियर सैकंडरी स्कूल (हिरण मगरी) में 330 तथा अजमेर के गुजराती सीनियर सैकंडरी स्कूल में 226 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

कोटा के लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी में 686, सीकर के राजकीय कल्याण आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में 381, अलवर के ओसवाल जैन सैकंडरी स्कूल (अग्रसेन मार्ग) में 138 तथा बांसवाड़ा के राजकीय श्री गोविन्द गुरु महाविद्यालय में 487 परीक्षार्थी भाग लेंगे। डॉ मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रो.आर.के.कोठारी के निर्देशानुसार परीक्षा नियंत्रक डॉ.सुभाष शर्मा के नेतृत्व में 12 विशेष नकलरोधी दस्ते बनाये गए हैं।