Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद अजमेर का जिला अधिवेशन 20 मई को
होम Rajasthan Ajmer मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद अजमेर का जिला अधिवेशन 20 मई को

मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद अजमेर का जिला अधिवेशन 20 मई को

0
मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद अजमेर का जिला अधिवेशन 20 मई को
मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद की अजमेर ईकाई की बैठक में चर्चा करते पदाधिकारीगण।

मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद की अजमेर ईकाई की बैठक में चर्चा करते पदाधिकारीगण।

अजमेर। राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद की अजमेर ईकाई का जिला प्रतिनिधि कार्यकर्ता व मंत्रालयिक कर्मचारियों का जिला अधिवेशन अजमेर में आयोजित किया जाएगा।

संगठन के जिला मंत्री मनोज वर्मा ने बताया अधिवेशन 20 मई को जवाहर हायर सैकंडरी स्कूल सिविल लाइंस अजमेर में सुबह दस बजे से आयोजित होगा।

अधिवेशन की तैयारियों तथा इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को प्रदेश महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा की अध्यक्षता में राजकीय मॉडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में परिषद के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में अधिवेशन के लिए विभिन्न समितियों के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए। स्वागत एवं मंच सज्जा समिति में सुनिता यादव, पंजीयन समिति में मुकेश मूंदडा व अजय लोढा, भोजन व्यवस्था में अशोक पलरिया, राजेश शर्मा,वासुदेव किसनानी व अशोक केसवानी, बैठक व्यवस्था में गजेंद्र सिंह राठौड व शिवजी सिंह देवड़ा, कोष व्यवस्था में दीपक मंडोलिया और मनोज वर्मा प्रभारी रहेंगे।

बैठक में जिला कार्यकारिणी अजमेर से लक्ष्मण दास टनगरिया, जय गोयल, अशोक पलड़िया, अशोक केशवनि, आरके गांगुली, कैलाशचंद कंवल, राजकुमारी लख्यानी, दीपक मंडोलिया सहित सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थिति रहे। संगठन की आगामी बैठक 6 मई को जवाहर स्कूल में होगी।

जिला कार्यकतारिणी का विस्तार

राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद के अजमेर जिलाध्यक्ष अनिल जैन ने परिषद के कार्य विस्तार को देखते हुए सुनीता यादव को जिला प्रचार मंत्री, उमेश मुंदडा को तहसील अध्यक्ष केकडी, शिवसिंह देवडा तहसील मंत्री केकडी, ललित कुमार वैष्णव को तहसील अध्यक्ष मसूदा, अम्लेंदु व्यास को तहसील मंत्री मसूदा, उमेश कुमार पाराशर तहसील अध्यक्ष पुष्कर और अशोक कछावा तहसील अध्यक्ष भिनाय, विजय सिंह रावत को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है।