जयपुर। प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी में प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर चल रही खींचतान के बीच के प्रदेश के प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल किया गया। रविवार देर रात मुख्य सचिव पद पर डीबी गुप्ता की तैनातगी के तुरंत बाद 81 आईएएस की तबादला सूची जारी की गई है। इनमें 30 बड़े पदों पर अधिकारी बदले गए हैं। जयपुर, कोटा, बीकानेर और जोधपुर संभाग के चार संभागीय आयुक्तों समेत 15 जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए।
तबादला सूची में आठ जिला परिषदों के सीईओ के नाम भी हैं। भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद किनारा कर दिए गए नीरज के पवन को दोबारा सक्रिय भूमिका में लाया गया है। इसी तरह अजमेर कलेक्टर गौरव गोयल को रवानगी देेकर उनकी जगह आरती डोंगरा को लगाया गया है। डोंगरा अजमेर जिले के किशनगढ में उपखंड अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं।
नए मुख्य सचिव बनने के बाद आई पहली तबादला सूची में ग्रामीण विकास, शिक्षा, चिकित्सा, संभाग और जिलों के सरकारी कामों पर फोकस कर अधिकारी बदले गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही एक और बड़ी सूची आ सकती है। तबादला सूची में चुनावी आहट साफ दिखाई दे रही है।
अधिकारी का नाम एवं नवीन पद जहां लगाया गया है
राजहंस उपाध्याय, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर
मुकेश कुमार शर्मा एसीएस, वित्त, आबकारी एवं कराधान विभाग
खेमराज चौधरी एसीएस, पशुपालन, मत्सय एवं गौपान विभाग एवं आयुक्त मत्स्य विभाग
जगदीश चंद मोहंती एसीएस, जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं मामलात एवं खेल विभाग एवं ACS, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग
रवि शंकर श्रीवास्तव एसीएस, संस्कृत शिक्षा विभाग
सुर्दशन सेठी एसीएस, सामान्य प्रशासन, मंत्रीमंडल सचिवालय, संपदा स्टेट मोटर गैराज एवं नागरिक उड्डयन विभाग एवं पदेन चीफ ऑफ प्रोटोकॉल एवं महानिदेशक नागरिक उड्डयन
डॉ. सुबोध अग्रवाल एसीएस,उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग
पवन कुमार गोयल एसीएस, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग,
राजेश्वर सिंह ACS, ग्रामीण विकास विभाग, एवं स्टेट मिशन निदेशक, आजीविका परियोजनाएं एवं स्वयं सहायता समूह
कुलदीप रांका एसीएस,पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग,वन एवं पर्यावरण विभाग
कुंजीलाल मीणा शासन सचिव एवं आयुक्त, पंचायतीराज
अजिताभ शर्मा शासन सचिव राजस्व उपनिवेशन,सैनिक कल्याण विभाग
राजेश कुमार यादव शासन सचिव, श्रम रोजगार,कौशल एवं उद्यमिता,कारखाना एवं बायलर निरीक्षण एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं ईएसआई
नवीन महाजन शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग
रोहित कुमार शासन सचिव, गृह विभाग
मनीष चौहान आयुक्त, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी
नारायण लाल मीणा आयुक्त, विभागीय जांच
गिरिराजसिंह कुशवाहा आयुक्त, श्रम एवं नियोजन विभाग
शुचि शर्मा शासन सचिव,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
कृष्ण कुणाल निदेशक,उद्योग,सीएसआर विभाग एवं विशिष्ठ शासन सचिव उद्योग विभाग
नीरज कुमार पवन विशिष्ठ शासन सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक,प्रशासनिक सुधार विभाग
सोमनाथ मिश्रा अतिरिक्त निदेशक, एचसीएम रीपा, उदयपुर
विमल कुमार जैन निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग
अनिल गुप्ता संयुक्त शासन सचिव, पीएचईडी प्रथम जयपुर
डॉ.राजेश शर्मा आयुक्त, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
लक्ष्मीनारायण सोनी अतिरिक्त आयुक्त, वाणिज्यिक कर विभाग
मातादीन शर्मा अतिरिक्त आयुक्त, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं पदेन निदेशक,उपभोक्ता मामलात एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम
श्यामसिंह राजपुरोहित निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा विभाग,बीकानेर
डॉ.आरुषी मलिक अतिरिक्त मिशन निदेशक, नेशनल हेल्थ मिशन एवं निदेशक आईईसी एवं विशिष्ठ शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी
पूरणचंद किशन आयुक्त, ईजीएस एवं निदेशक स्वच्छता पंचायतीराज़, यूडीएच
पी. रमेश विशिष्ठ शासन सचिव,ऊर्जा विभाग
प्रेमचंद बेरवाल सचिव, राजस्थान लोकसेवा आयोग,अजमेर
कैलाशचंद मीणा निदेशक, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान
सुबेसिंह यादव निदेशक, राजस्थान राज्य कृषि विपणन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव
रोहित गुप्ता आयुक्त राजस्थान आवासन मंडल
सूरजभान जैमन सदस्य, राजस्व मंडल अजमेर
राकेशकुमार जायसवाल :सदस्य, राजस्व मंडल अजमेर
इंद्रसिंह सदस्य,राजस्व मंडल,अजमेर
श्यामलाल गुर्जर महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक राजस्थान, अजमेर
दीपक नंदी सचिव, जेडीए जयपुर
जाकिर हुसैन प्रबंध निदेशक, राजस्थान सहकारिता डेयरी फैडरेशन लिमिटेड
राजन विशाल पंजीयक,सहकारिता विभाग
एच गुईटे प्रबंध निदेशक, राजस्थान पर्यटन विकास निगम
आशीष गुप्ता संयुक्त शासन सचिव,वित्त विभाग,जयपुर
नथमल डिडेल निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव, कौशल रोजगार एवं उद्यमिता एवं सहप्रबंध निदेशक, आरएसएलडीसी
गवांडे प्रदीप केशवराय : आयुक्त,नगर निगम,बीकानेर
शिवांगी सोनकार निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग,बीकानेर
नमित मेहता आयुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण
सुषमा अरोड़ा निदेशक, आईसीडीएस, राजस्थान
———————————-
टी.रविकांत संभागीय आयुक्त,जयपुर
हनुमान सहाय मीणा संभागीय आयुक्त,पदेन आयुक्त सिंचित क्षेत्र विकास,बीकानेर
ललित कुमार गुप्ता संभागीय आयुक्त,जोधपुर
कैलाशचंद वर्मा संभागीय आयुक्त,कोटा
विनीता बोहरा अतिरिक्त संभागीय आयुक्त,उदयपुर
———————————-
डॉ.नरेन्द्रकुमार गुप्ता जिला कलेक्टर, बीकानेर
भंवरलाल मेहरा जिला कलेक्टर, प्रतापगढ़
गौरव गोयल जिला कलेक्टर, कोटा
आरती डोगरा जिला कलेक्टर, अजमेर
नन्नूमल पहाड़िया जिला कलेक्टर, धौलपुर
आनंदी जिला कलेक्टर, राजसमंद
शुचि त्यागी जिला कलेक्टर, भीलवाडा
रामचंद्र ढेनवाल जिला कलेक्टर, टोंक
प्रकाशचंद पवन जिला कलेक्टर, सवाई माधोपुर
महेशचंद शर्मा जिला कलेक्टर, बूंदी
दिनेश कुमार जैन जिला कलेक्टर, हनुमानगढ़
मुक्तानंद अग्रवाल जिला कलेक्टर, चूरू
प्रकाश राजपुरोहित जिला कलेक्टर, अलवर
अनुपमा जोरवाल जिला कलेक्टर, जैसलमेर
संदेश नायक जिला कलेक्टर, भरतपुर
———————————-
सुरेश कुमार ओला सीईओ, जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड
अविचल चतुर्वेदी सीईओ, जिला परिषद,जोधपुर
गौरव अग्रवाल सीईओ, करौली
चिनमयी गोपाल सीईओ, श्रीगंगानगर
शुभम चौधरी सीईओ, सिरोही
क्यूम्मेर उल जमन सीईओ, उदयपुर
डा.भंवरलाल सीईओ, बांसवाड़ा
पीयूष समरिया सीईओ, स.माधोपुर
अंकित कुमार सिंह सीईओ, चित्तौड़गढ़
———————————
निलाभ सक्सेना उपखंड अधिकारी, अलवर
निशांत जैन उपखंड अधिकारी, माउंट आबू,सिरोही
अंजली राजोरिया उपखंड अधिकारी, अजमेर