जयपुर । राजस्थान में डी बी गुप्ता के नये मुख्य सचिव बनते ही छह अतिरिक्त मुख्य सचिव नौ आयुक्त तथा 13 जिला कलेक्टर के तबादले किये गये है।
आधिकारि सूत्रों के अनुसार पदस्थापन के प्रतीक्षा में चल रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों को पदस्थापित किया गया है जिनमें भ्रष्टाचार के मामले में चिकित्सा विभाग से हटाये गये नीरज के पवन भी है। राजहंस उपाध्याय को परिवहन निगम का अध्यक्ष तथा मुकेश शर्मा को अितिरक्त मुख्य सचिव वित्त, आबकारी एवं करादान बनाया गया है।
खेम राज चौधरी को पशुपालन आयुक्त तथा जे सी मोहंती को युवा मामलात ,सुदर्शन सेठी को ग्रामीण विकास का अतिरक्त मुख्य सचिव बनाया गया है। इसी तरह सुबोध अग्रवाल को उच्च शिक्षा, पवनकुमार गोयल को नागरिक विकास, राजेश्वर सिंह को शासन सचिव ग्रामीण विकास तथा कुलदीप रांका को पंचायती राज में अतिरक्त मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा कुजीलाल मीणा को शासन सचिव पंचायत राज, अजिताभ शर्मा को शासन सचिव उपनिवेश, राजेश यादव को शासन सचिव रोजगार, नवीन महाजन को स्वायत्त शासन, रोहित कुमार को गृह विभाग का शासन सचिव नियुक्त किया है। टी रविकान्त को संभागीय आयुक्त जयपुर, हनुमान सहाय मीणा को आयुक्त सिचित क्षेत्र, मनहीष चौहान को आईटी कमीशनर, नारायण लाल मीणा को विभागीय जांच आयुक्त गिरराज सिंह को श्रम आयुक्त, ललित कुमार गुप्ता को आयुक्त जोधपुर संभाग, कैलाश वर्मा को आयुक्त कोटा संभाग, सुची शर्मा को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृष्ण कुणाल को उद्योग निदेशक, नीरज के पवन को विशेष शासन सचिव प्रशासनिक सुधार, सामनाथ मिश्रा को अतिरक्त निदेशक एच सी एम रीपा उदयपुर, विमल कुमार जैन को निदेशक राज्य भीमा, अनिल गुप्ता को सुयुक्त शासन सचिव पीएचडी के पद पर लगाया गया।