Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पॉर्न स्टार डेनियल बोलीं, डोनाल्ड ट्रंप के साथ गुजारी थी रात
होम Breaking पॉर्न स्टार डेनियल बोलीं, डोनाल्ड ट्रंप के साथ गुजारी थी रात

पॉर्न स्टार डेनियल बोलीं, डोनाल्ड ट्रंप के साथ गुजारी थी रात

0
पॉर्न स्टार डेनियल बोलीं, डोनाल्ड ट्रंप के साथ गुजारी थी रात
Porn Star Stormy Daniels Sues President Trump For Defamation over con job tweet
Porn Star Stormy Daniels Sues President Trump For Defamation over con job tweet

वॉशिगंटन। पॉर्न स्टार और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संबंधों की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई है, अब इसमें एक नया मोड़ आ गया है। स्टॉर्मी डेनियल अब राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ केस को अगले स्तर पर ले गई है।

डेनियल ने अब डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोका है। डेनियल के वकील माइकल अवेनाटी ने ट्रंप के खिलाफ सोमवार को न्यूयॉर्क में मुकदमा दायर किया है।

मुकदमे में डेनियल ने आरोप लगाया है कि ट्रंप ने उनकी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को बदनाम करने की कोशिश की है। डेनियल ने इससे पहले आरोप लगया था कि ट्रंप के अटॉर्नी ने रिलेशनशिप के बारे में मुंह बंद करने के लिए पैसे थमाए थे।

ट्रंप परिणाम भुगतेंगे डेनियल, जिसका सही नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड है उसने अपने नए केस में ट्रंप के 18 अप्रेल के ट्वीट को टारगेट किया है। ट्रंप ने ट्वीट कर डेनियल के साथ रिश्तों को नकारते हुए इस एक फेक न्यूज बताया था।

डेनियल के वकील ने अपने मुकदमे में लिखा कि ट्रंप का उनके क्लाइंट के प्रति गैर जिम्मेदार और अपमानजनक बयान है। डेनियल के वकील ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता आप कौन है और किस पद पर है, किसी को भी आपको लोगों को धोखा देने के प्रयास में इस प्रकार के झूठे बयान देने की इजाजत नहीं है। ऐसा करने के लिए परिणाम भुगतेंगे।

डेनियल के वकील ने कहा कि स्पष्ट था कि मिस्टर ट्रंप यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि क्लिफोर्ड झूठी है, जिस पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए। उसके धमकी से जुड़े दावे झूठे हैं और यह झूठे आरोप लगाने वाले व्यक्ति है, जहां कोई अपराध हुआ ही नहीं था।

अब ट्रंप ने जो बयान दिया उन्हें पता था कि या तो वे खुद झूठे हैं या फिर उन्हें खुद को इन बयान की सच्चाई के बारे में गंभीर संदेह है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ डेनियल की तरफ से दायर यह दूसरा केस है।

अपने पहले केस में उन्होंने आरोप लगाया है कि 2016 अमरीकी चुनाव के दौरान ट्रंप के वकील ने मुंह बंद करने के लिए 1,30,000 डॉलर की पेशकश की थी। हालांकि, ट्रंप ने इन खबरों को बकवास करार दिया था।