नई दिल्ली। दिल्ली के खान मार्केट के पास ताज होटल के सीवर प्लांट से जहरीली गैस का रिसाव होने से दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य लोगों की तबीयत खराब हो गई। दोनों मृतक होटल के कर्मचारी थे।
पुलिस ने बताया कि सीवर प्लांट के ऑपरेटर रविंद्र (40) तथा प्लंबर का काम करने वाले विक्रम (26) को गंभीर अवस्था में मूलचंद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि नित्यानंद (51), कामदेव (58) तथा गौरव (34) का अस्पताल में उपचार चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार रविंद्र ने गत रविवार को सीवर प्लांट में लीकेज को ठीक करने के लिए बुलाया गया था। उसके मदद के लिए चिल्लाने पर अन्य सभी लोग उसे बचाने के लिए वहां गए। जब ये लोग वहां पहुंचे तो सभी बेहोश हो गए। उन्होंने बताया कि सभी पांचों लोग मीथेन गैस की चपेट में आ गए थे।
इस सिलसिले में पुलिस ने इकोपोलुटेक इंजीनियर्स एंड होटल के अधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 308 (जनसंहार की कोशिश करना) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।