Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हवाई के किलाएवा ज्वालामुखी विस्फोट के बाद आपातकाल
होम World Europe/America हवाई के किलाएवा ज्वालामुखी विस्फोट के बाद आपातकाल

हवाई के किलाएवा ज्वालामुखी विस्फोट के बाद आपातकाल

0
हवाई के किलाएवा ज्वालामुखी विस्फोट के बाद आपातकाल
Mount Kilauea : Hawaii emergency declared over volcano eruption
Mount Kilauea : Hawaii emergency declared over volcano eruption

सैन फ्रांसिस्को। अमरीकी राज्य हवाई में दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी में से एक किलाएवा ज्वालामुखी फटने से क्षेत्र के करीब 1,700 लोगों को इलाके को छोड़कर जाने को मजबूर होना पड़ा। इसके बाद स्थानीय स्तर पर आपातकाल घोषित कर दिया गया।

बीबीसी की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक आग के गोले की तरह लावा सड़क के पार जा रहा था। उसने सल्फर के गंध को महसूस किया तथा जलते पेड़ों को देखा। अमेरिकन रेड क्रॉस सोसाइटी ने वहां एक सहायता शिविर खोला है।

ज्वालामुखी फटने से पहले हाल के दिनों में भूकंप के कई जोरदार झटके महसूस किए गए थे। हवाई ज्वालामुखी ऑब्जर्वेटरी ने गुरुवार को ज्वालामुखी फटने की पुष्टि की, जिससे लीलानी प्रभावित हुआ है। अधिकारियों ने निवासियों से पास के समुदाय केंद्र में शरण लेने को कहा है।

हवाई गवर्नर ने कहा कि नेशनल गार्ड लोगों को निकालने और सुरक्षा में मदद कर रहा है। इस द्वीप पर कई झटकों के बाद ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है। अमरीकी भूगर्भीय सर्वेक्षण का कहना है कि इसका वेग रिक्टर पैमाने पर अधिकतम पांच मापा गया है।