काबुल। पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में रविवार को एक मस्जिद में हुए विस्फोट में 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 31 अन्य घायल हो गए।
आगामी अक्टूबर में होने वाले संसदीय चुनाव को लेकर उस मस्जिद को मतदाता पंजीकरण केंद्र के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा रहा था।
प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता बसीर बिना ने बताया कि विस्फोट मस्जिद में फेंके गए विस्फोटक के कारण हुई। उन्होंने इसमें किसी आत्मघाती हमलावर होने की संभावना से इंकार किया। बिना ने बताया कि अभी तक किसी भी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।