Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
यहाँ से पढ़े IA EXAM 2018 TOPIC Classification of Computer
होम Career यहाँ से पढ़े IA EXAM 2018 TOPIC Classification of Computer

यहाँ से पढ़े IA EXAM 2018 TOPIC Classification of Computer

0
यहाँ  से पढ़े  IA EXAM 2018 TOPIC Classification of Computer

Classification of Computer

Computers differ based on their data processing abilities. They are classified according to purpose, data handling and functionality.

Computer को तीन आधारों पर वर्गीकृत किया गया हैं|

  1. कार्यप्रणाली के आधार पर (Based on Mechanism)
  2. उद्देश्य के आधार पर (Based on Purpose)
  3. आकार के आधार पर (Based on Size)
Based on Mechanism:-

Analog Computer:-  Analog Computer वे Computer होते है जो भौतिक मात्राओ, जैसे- दाब (Pressure), तापमान (Tempressure), लम्बाई (Length), ऊचाई (Height) आदि को मापकर उनके परिमाप अंको में व्यक्त करते है ये Computer किसी राशि का परिमाप तुलना के आधार पर करते है जैसे- थर्मामीटर, पट्रोल पम्प में लगा Analog Computer

Digital Computer:- Digit का अर्थ होता है अंक | अर्थात Digital Computer वह Computer होता है जो अंको कि गणना करता है। डिजिटल कंप्यूटर डाटा और प्रोग्राम को 0 और 1 में परिवर्तित करके उसको इलेक्ट्रॉनिक रूप में ले जाते है। अर्थार्त बाइनरी नंबर सिस्टम पर कार्य करते है। अधिकतर कंप्यूटर डिज़िटल कंप्यूटर के श्रेणी में ही आते है। हम विभिन्न अनुप्रयोगों जैसे शिक्षा, बैंकिंग, व्यापार, मनोरंजन इत्यादि मै डिजिटल कंप्यूटर का इश्तेमाल करते है।

Hybrid Computer:- हाईब्रिड कम्प्यूटर (Hybrid Computer) वैसे कंप्यूटर होते है जिनमे Analog और Digital दोनों कंप्यूटर के गुण होते है। उदाहरण के लिए Hybrid कम्प्यूटर का इस्तेमाल चिकित्सा मे अधिक होता है , जैसे की किसी रोगी का रक्तचाप, धड़कन, इत्यादि मापने के लिए Analog Computer का इस्तेमाल करने की जगह हम Hybrid Computer का इस्तेमाल कर Analog data को पहले Digital Data के रूप में बदलते है फिर परिणाम Digital रूप में स्क्रीन पर प्रदर्शित होता है। जैसे- पेट्रोल पम्प की मशीन भी एक Hybrid Computer हैं|

पुरे कोर्स के लिए विजिट करिये iaexam2018.in और डिस्काउंट के लिए अपना यूजर नेम sabguru लिख कर बनाइये

ex: sabguru-ramesh full IA course by sabguru 99/- 75/- only