Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
XIAOMI REDMI S लॉन्च से पहले शॉपिंग साइट पर लिस्ट फीचर्स उजागर
होम Business XIAOMI REDMI S लॉन्च से पहले शॉपिंग साइट पर लिस्ट फीचर्स उजागर

XIAOMI REDMI S लॉन्च से पहले शॉपिंग साइट पर लिस्ट फीचर्स उजागर

0
XIAOMI REDMI S लॉन्च से पहले शॉपिंग साइट पर लिस्ट फीचर्स उजागर

पिछले हप्ते ही कम्पनी ने बताया था की कम्पनी आने वाली 10 मई को अंर्तराष्ट्रीय मंच से अपनी नई ‘रेडमी एस’ सीरीज़ पेश करने जा रही थी कि रेडमी एस सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन रेडमी एस2 होगा। फोन का ग्लोबल लॉन्च 10 मई को होने वाला था लेकिन लॉन्च से पहले ही रेडमी एस2 अंर्तराष्ट्रीय शॉपिंग साइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस लिस्टिंग की बदौलत बाजार में आने से पहले ही शाओमी रेडमी एस2 की पूरी जानकारी सामनें आ गई है। लिस्टिंग में फोन की फोटो, डिजाईन, फीचर, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी मिल गयी है

देखिये रेडमी एस2 के फीचर स्पेसिफिकेशन्स

1.इस लिस्टिंग में शाओमी रेडमी एस2 को 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस ​डिसप्ले पर दिखाया गया है।

2.यह फोन 1440 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.99-इंच की आईपीएस एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा।

3.रेडमी एस2 मीयूआई 9 आधारित एंडरॉयड 8.1 ओरियो से लैस होगा ​और फोन में प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट दिया जाएगा।

4.कि शाओमी रेडमी एस2 का एक एंडरॉयड वन एडिशन भी पेश कर सकती है जिसमें मीयूआई की लेयर नहीं होगी।

5 रेडमी एस2 को 3जीबी रैम से लैस दिखाया गया है तथा फोन की इंटरनल स्टोरेज 32जीबी की बताई गई है।

6.इस फोन को डुअल रियर कैमरा से लैस बताया गया है।

7.लिस्टिंग के मुताबिक रेडमी एस2 के बैक पैनल पर 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा सेंसर दिए जाएंगे जो एआई पोर्टरेट तथा एआई ब्यूटी फीचर्स से लैस होंगें

8.सेल्फी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश लाईट से लैस 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा बताया गया है।

9.रेडमी एस2 के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिखाया गया हैं कि यह फोन फेस अनलॉक फीचर से भी लैस हो।

10.बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही शाओमी के इस फोन में 3,080एमएएच की बैटरी दी गई है।

11.