मैसुरु | कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) राजनीतिक लाभ के लिए आयकर विभाग का दुरुपयोग कर रहे हैं।
बदामी से चुनाव लड़ रहे सिद्दारामैया ने वहां आंनद सिंह के रिसाॅर्ट पर आयकर विभाग के छापों के संबंध में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा भाजपा के कार्यकर्ताओं की तरह जनता मूर्ख नहीं है। बदामी में प्रचार करने के बाद सिद्दारामैया मांड्या के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री जिस रिसाॅर्ट में ठहरे थे वहां आयकर विभाग ने छापे मारे। उन्होंने कहा कि मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए आयकर विभाग का इस्तेमाल कर रहे हैं।
उन्होंने तल्खी भरे लहजे में कहा उन्हें इतनी तो समझ होनी चाहिए कि क्या मैं रिसाॅर्ट में रकम लेकर गया था। मुख्यमंत्री सवाल किया कि आयकर विभाग ने शाह के कमरे में छापा क्यों नहीं डाला। उन्होंने दावा किया कि उनके सहयोगी मारीस्वामी गौडा के निवास पर छापा मारने की अफवाह फैलाई गई,जिसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा भाजपा भलीभांति समझ गई है कि कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा का चुनाव जीत रही है और इसलिए इस तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं।