Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भरतपुर : फर्जी दुल्हन बनकर ठगने वाली महिला समेत छह अरेस्ट
होम Rajasthan Bharatpur भरतपुर : फर्जी दुल्हन बनकर ठगने वाली महिला समेत छह अरेस्ट

भरतपुर : फर्जी दुल्हन बनकर ठगने वाली महिला समेत छह अरेस्ट

0
भरतपुर : फर्जी दुल्हन बनकर ठगने वाली महिला समेत छह अरेस्ट
Woman posing as bride flees with gold, cash arrested with Six gang members in bharatpur
Woman posing as bride flees with gold, cash arrested with Six gang members in bharatpur

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर की चिकसाना थाना पुलिस ने फर्जी दुल्हन बनकर शादी रचाने के बाद जेवर एवं नकदी लेकर फरार होने वाली एक महिला एवं उसके गिरोह के मुखिया सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी गत आठ मार्च को भरतपुर में खिरनी घाट स्थित अग्रवाल धर्मशाला में सैथरा निवासी विहारी लाल के पुत्र पवन के साथ शादी कर दस मार्च की रात नकदी एवं जेवर लेकर गिरोह के साथ फरार हो गई थी।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में दिल्ली, फतेहाबाद, आगरा एवं फिरोजाबाद में तलाश के बाद फर्जी दुल्हन दिल्ली में सुल्तान पुरी निवासी प्रिया (24) उर्फ सीमा उर्फ रिया नायक बंजारा, शादी में फर्जी मां बनने वाली राजोरी गार्डन की संजू एवं राजू (37) फर्जी भाई बनने वाले उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के तासपुर निवासी अनिल (34) तथा फर्जी मामा बनने वाले खादर का पुरा निवासी रामदेव (55) तथा गिरोह का मुखिया फिरोजाबाद जिले के शेरपुर भूडा निवासी गोपाल उर्फ वकील जादौन ठाकुर दर्जी को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि राज्य में धौलपुर के राजाखेडा एवं वसेडी इलाके में भी यह गिरोह फर्जी दुल्हन बनकर शादी रचाने के बाद जेवर एवं नकदी लेकर फरार हो चुकी है। उन्होंने बताय कि इस मामले में दिल्ली में टेम्पू चलाने वाले एक और फर्जी भाई बनने वाले धर्मेंद्र सिंह जाटव अभी फरार है। पुलिस इन लोगों से जेवर एवं नकदी की बरामदगी के प्रयास कर रही है।