Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
डस्टबिन पर चित्रकला : स्वच्छता का संदेश देते मन मोह लेने वाले ये कूडादान
होम Rajasthan Ajmer डस्टबिन पर चित्रकला : स्वच्छता का संदेश देते मन मोह लेने वाले ये कूडादान

डस्टबिन पर चित्रकला : स्वच्छता का संदेश देते मन मोह लेने वाले ये कूडादान

0
डस्टबिन पर चित्रकला : स्वच्छता का संदेश देते मन मोह लेने वाले ये कूडादान

अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 852वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में सूचना केन्द्र अजमेर में गुरूवार को रगरंगीलों कूडादान चित्रांकन प्रतियोगिता (डस्टबिन पर चित्रकला) आयोजित की गई।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के समन्वयक संजय कुमार सेठी ने बताया कि रंगरंगीलो कूडादान चित्रांकन प्रतियेागिता के तहत स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक प्रतिभागी को निःशुल्क डस्टबिन उपलब्ध कराया गया। प्रतिभागियों ने अपनी सोच और परिकल्पना के तहत चित्रांकित किया।

इस प्रतियोगिता में तीन आयु वर्ग के प्रतियोगियों ने शिरकत की। कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 12 और कॉलेज व स्वतंत्र कलाकारों ने मनमोहक पेंटिंग कर डस्बीन को सुंदर रूप दिया।

तीनों वर्गो में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को 12 मई को पृथ्वीराज स्मारक तारागढ़ रोड पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भी सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।