हेरात। तालिबान आतंकवादियों ने अफगानिस्तान के पश्चिमी फराह प्रांत में बीती रात भर कई पुलिस अड्डों पर हमले करके 30 से अधिक पुलिसकर्मियाें की हत्या कर दी।
फराह प्रांतीय परिषद के प्रमुख फरीद बख्तावर ने शुक्रवार को बताया कि आतंकवादियों ने बालाबुलुक में कल रात एक पुलिस अड्डे पर हमला किया। हमले में कम से कम 23 पुलिसकर्मी मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए।
फराह शहर में हुए एक अन्य हमले में तालिबान आतंकवादियों ने 11 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी और भारी मात्रा में हथियार एवं उपकरण लूट लिए।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह तालिबानी आतंकवादियों ने उत्तरी प्रांत बगलान पर कब्जा कर लिया और इसके बाद से फारयाब और गजनी के बीच लगातार लड़ाई जारी है। फराह प्रांत कई महीनों से तालिबान का गढ़ बना हुआ है और खास तौर पर बालाबुलुक जिले में भारी लड़ाई चल रही है।