जयपुर। राजस्थान में लगातार दूसरे दिन भी रविवार को लू के थपेड़ों से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा और आसमान से बरसती आग से लोग बेहाल रहे।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कोटा, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में लू का प्रकोप आगामी दो दिन और जारी रहेगा, जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में अंघड के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
राजधानी जयपुर में लगातार जारी ताप लहरी और गर्मी से लोग परेशान रहे । दिन उगते ही आसमान से आग बरसने लगी। राजधानी में गर्मी के तेवर तीखे होते गए और दोपहर होते होते तापमान 40 के आसपास हो गया। राजधानी में कल रात न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री रहा। दिन में चल रही लू से सड़कों पर ट्रैफिक काफी कम हो गया है। लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से निकल रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार जयपुर के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। लू के साथ धूल भरी आंधी भी चल सकती है। राजस्थान में कुछ स्थानों पर लू का प्रकोप अधिक रहेगा। वहीं दूर-दराज के इलाकों में धूलभरी आंधी चल सकती है।