जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में दस वर्ष पूर्व हुए श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों के पीड़ितों की स्मृति में रविवार को यहां प्रार्थना सभा एवं ग्यारह सौ दीपों से महाआरती का आयोजन किया गया।
संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पण्डित सुरेश मिश्रा ने बताया कि संस्था बम ब्लास्ट की बरसी पिछले दस साल से जयपुर एकता एवं संकल्प दिवस के रूप में मना रही है तथा इसके तहत इस बार सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर पर बम धमाकों में हुई दुखान्तीका की स्मृति में मृतकों की आत्मशांति एवं जयपुर में अमन चैन एवं खुशी के लिए प्रार्थना सभा एवं ग्यारह सौ दीपों से महाआरती आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई। उल्लेखनीय है कि तेरह मई 2008 को जयपुर शहर में आठ अलग अलग स्थानों पर हुए बम धमाकों में सत्तर से अधिक लोगों की मौत हो गई तथा 180 से अधिक लोग घायल हो गए थे।