अजमेर। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद सोमवार को एक दिवसीय यात्रा पर अजमेर आएंगे। उनका यहां तीर्थराज पुष्कर में पूजा-अर्चना एवं सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत का कार्यक्रम है। जिला प्रशासन ने राष्ट्रपति की यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद सोमवार को सपत्नीक अजमेर की यात्रा पर रहेंगे। राष्ट्रपति सुबह हैलीकॉप्टर से घूघरा हैलिपैड आएंगे। उनका यहां से पुष्कर जाने का कार्यक्रम है। पुष्कर में पवित्र सरोवर पर पूजा अर्चना के पश्चात राष्ट्रपति सपरिवार जगतपिता ब्रह्मा के मन्दिर में दर्शन करेंगे।
पुष्कर से वापसी में अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में अकीदत के फूल पेश करेंगे। सर्किट हाउस में विश्राम के पश्चात उनका पुनः जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।
जिला प्रशासन ने उनके आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अजमेर आगमन पर हैलीपैड पर स्वागत किया जाएगा। जिला प्रशासन ने आज राष्ट्रपति के प्रस्तावित यात्रा मार्ग एवं स्थानों पर रिहर्सल एवं दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
राष्ट्रपति की यात्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की प्रस्तावित अजमेर यात्रा के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था अनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट आरती डोगरा ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
उन्होंने बताया कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग, तहसीलदार राम कुमार टाडा, प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक डॉ. अनुपमा टेलर, रूपनगढ़ एसडीओ दिनेश कुमार सांपेला, पीसांगन एसडीएम सुमन देवी, एडीए उपायुक्त अशोक कुमार, नगर निगम उपायुक्त ज्योति ककवानी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उमरदराज खान, जिला आबकारी अधिकारी एनएल राठी, डीएसओ द्वितीय विनय कुमार शर्मा एवं एसडीएम अजमेर श्रीमती अंजली राजोरिया को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
राष्ट्रपति की अजमेर यात्रा के दौरान ये रहेगी यातायात व्यवस्था