बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने 28 उम्मीदवार खड़े किए थे, इन सभी की जमानत जब्त हो गई है।
कर्नाटक विधानसभा के मंगलवार को आए नतीजों में आप का एक भी उम्मीदवार तीन हजार मत हासिल करने में सफल नहीं हुआ। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 28 में से 19 उम्मीदवार तो एक हजार वोट भी प्राप्त नहीं कर पाए।
आप के शांति नगर विधानसभा से उम्मीदवार रेणुका विश्वनाथन को सबसे अधिक 2658 मत मिले। बेलगाम उत्तर से पार्टी के उम्मीदवार सबसे कम 111 मत मिले। देवर हिप्पारगी से आसिफ हरकल को 2537 मत प्राप्त हुए।
रंगापटना से वेंकटेश सी एस को 1942,सी वी रमण नगर से पार्टी के उम्मीदवार मोहन दसारी को 1926 और सरवांग नगर से पृथ्वी रेड्डी 1755 पार्टी के एक हजार से अधिक वोट हासिल करने वालों में शामिल थे।
धारवाड़ से एस एफ पाटिल (153), दावणगोरे साऊथ से राघवेंद्र के एल (157), बेलगाम दक्षिण से सदानंद आर मैत्री (180) और गुलबर्गा उत्तर से संजीवकुमार करीकल (198 ) तो 200 वोट हासिल करने में भी विफल रहे।
मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने बदामी सीट से चुनाव जीत गए हैं जबकि चामुंडेश्वरी सीट पर उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। बदामी से सिद्दारामैया ने भाजपा उम्मीदवार बी श्रीरामुलू को 1696 वोटों से पराजित किया जबकि चामुंडेश्वरी से जनता दल (एस) के जीपी देवेगौड़ा ने सिद्दारामैया को 36042 मतों के भारी अंतर से हराया।
बदामी सीट पर सिद्दारामैया को 67599 और भाजपा उम्मीदवार को 65903 वोट मिले। चामुंडेश्वरी में देवेगौड़ा को 121325 मत मिले जबकि सिद्दारामैया को 85283 वोट मिले। यहां तीसरे स्थान पर रहे भाजपा उम्मीदवार एसआर गोपाल राव को 12064 मत प्राप्त हुए।
भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येद्दियुरप्पा ने शिकारीपुरा में कांग्रेस के गोनी मलतेशा को 35397 मतों के भारी अंतर से हराया। येद्दियुरप्पा को 86983 मत मिले जबकि कांग्रेस उम्मीदवार 51586 वोट मिले।
जनता दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमार स्वामी ने दो सीटों चन्नापटना और रामनगरम से चुनाव लड़ा और दोनों ही स्थानों पर भारी मतों के अंतर से जीते। चन्नापटना में कुमार स्वामी ने भाजपा के सीपी योगेश्वर को 21530 वोटों से हराया। यहां कुमारस्वामी को 87995 और भाजपा उम्मीदवार को 66465 मत मिले।
रामनगरम में कुमारस्वामी ने कांग्रेस के इकबाल हुसैन को 22636 मतों से हराया। स्वामी को 92626 और हुसैन को 69990 वोट हासिल हुए। इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी पहली बार कर्नाटक में खाता खोलने में सफल रही है। पार्टी के उम्मीदवार एन महेश ने कोल्लेगाला विधानसभा सीट से कांग्रेस के एआर कृष्णमूर्ति को 14454 वोटों से हराया।
कर्नाटक चुनाव परिणाम : मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में भी बीजेपी को बढत