नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इण्डिया ने मंगलवार को अपने स्कूटर डियो का 2018 संस्करण लाॅन्च किया जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 51292 रुपए है।
कंपनी ने जारी बयान में यह घोषणा करते हुए कहा कि डियो की 15 सालों की कामयाबी के बाद 2018 अवतार को 2 संस्करण में पेश किया गया है।
युवाओं का यह स्कूटर नए स्टाइलिश लुक, नए डिजिटल मीटर, 3 स्टैप इको स्पीड इंडीकेटर और सर्विस ड्यू इंडीकेेटर के साथ पहले से कहीं अधिक पंसद आएगा।
डियो भारत से सबसे ज़्यादा निर्यात किया जाने वाला स्कूटर भी है और 5 लाख इकाई के निर्यात का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर चुका है।
कंपनी ने कहा कि नया एलईडी हैडलैम्प और पोज़िशन लैम्प इस स्कूटर को बोल्ड फ्रंट इमेज देने के साथ ही 4-इन-वन लाॅक विद सीट ओपनर स्विच, फ्रंट हुक तथा रीटैक्टेबल रियर हुक जैसे फीचर इसे सुविधाजनक बनाते हैं। यह स्कूटर मेटल मफलर प्रोटेक्टर के साथ आता है। इसमें 110 सीसी एचईटी (होण्डा इको टेक्नोलाॅजी) इंजन है।