नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने तथा भारतीय जनता पार्टी और चुनाव के बाद एकजुट हुए कांग्रेस तथा जनता दल (सेक्युलर) के सरकार बनाने के दावे पेश करने के बाद अब सबकी नजरें राज्यपाल वलूभाई वाला पर हैं कि वह किसे सरकार बनाने के लिए बुलाते हैं।
विधानसभा की 224 में से 222 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा 104 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के रुप में उभरी है जबकि कांग्रेस को 78 सीटें, जनता दल (एस) को 37 तथा उसकी सहयोगी बहुजन समाज पार्टी को एक सीट मिली है। एक सीट केपीजेपी को तथा एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है।
कांग्रेस और भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय बने इस चुनाव में प्रचार के दौरान दोनों के बीच जमकर घमासान हुआ जिसमें कटुता भी दिखाई पड़ी। अब दाेनों के बीच एक दूसरे को सत्ता से दूर रखने के लिए घमासान शुरु हो गया है जिसकी झलक दोपहर से नजर आने लगा जब चुनावी होड़ में पिछड़ी कांग्रेस ने भाजपा को सरकार बनाने से रोकने के लिए अचानक जनता दल (एस) को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने का एलान कर दिया। उस समय तक विधानसभा की अाधी सीटाें के भी परिणाम नहीं आए थे लेकिन रुझानों के आधार पर इन दोनों दलों को स्पष्ट बहुमत से ज्यादा सीटें मिलती दिख रहीं थी।
भाजपा ने सबसे बड़े दल के रुप में उभरने के आधार पर सरकार बनाने का दावा किया है। भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येद्यियुरप्पा ने पार्टी के नेताओं के साथ राज्यपाल से मिलकर उन्हें सरकार बनाने का मौका देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि पार्टी विधानसभा में बहुमत सिद्ध कर देगी।
इसी के कुछ देर बाद जनता दल (एस) के नेता एचडी कुमारस्वामी, निवर्तमान मुख्यमंत्री सिद्दारामैया तथा कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ राज्यपाल से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश किया। कांग्रेस का दावा है कि दोनों दलों के विधायकों के अलावा दो अन्य विधायक भी उनके साथ हैं।
सरकार बनाने के दावे और प्रतिदावे के बाद अब राज्यपाल के फैसले का इंतजार है। इस स्थिति को देखते हुये इस बात पर बहस शुरु हो गई है कि राज्यपाल को ऐसे में क्या करना चाहिए। इसे लेकर बोम्मई मामले में सुप्रीमकोर्ट के फैसले का जिक्र किया जा रहा है जिसमें कहा गया था कि बहुमत का फैसला विधानसभा के अंदर होना चाहिए।
इस संबंध में गोवा और मणिपुर के घटनाक्रम का भी उल्लेख किया जा रहा है जहां कांग्रेस के सबसे बड़े दल के रुप में उभरने के बावजूद भाजपा ने छोटे दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।
बीएस येद्दियुरप्पा ने कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा पेश किया