Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
वोडाफोन फैन्टास्टिक ब्रेक्स काॅन्टेस्ट में चमके राजस्थान के दो छात्र
होम Business वोडाफोन फैन्टास्टिक ब्रेक्स काॅन्टेस्ट में चमके राजस्थान के दो छात्र

वोडाफोन फैन्टास्टिक ब्रेक्स काॅन्टेस्ट में चमके राजस्थान के दो छात्र

0
वोडाफोन फैन्टास्टिक ब्रेक्स काॅन्टेस्ट  में चमके राजस्थान के दो छात्र

* जयपुर और मालौसर के प्रत्येक विजेता को मिला एक आईफोन

राजस्थान | यह क्रिकेट सीजन योगेश दीक्षित (मौलासर) और मुस्तकीम (डिडवाना) की यादों में लंबे समय तक कायम रहेगा, क्योंकि इस क्रिकेट सीजन ने उन्हें बनाया है नेशनल वोडाफोन वोडाफोन फैन्टास्टिक ब्रेक्स काॅन्टेस्ट का विजेता।

भारत क्रिकेट को लेकर अपने जुनून के लिए जाना जाता है। जब वोडाफोन ने अपने अनआॅफिशियल स्पाॅन्सर आॅफ फैन्सन्न् अभियान के तहत फैन्टास्टिक ब्रेक्स काॅन्टेस्ट का एलान किया, तो इसने क्रिकेट के जुनूनी युवाओं को अपने ज्ञान का उपयोग करते हुए आईफोन जीतने का एक आकर्षक अवसर दिया। उनकी खुशी की उस वक्त कोई सीमा नहीं रही, जब वोडाफोन ने उनकी प्रशंसा को स्वीकार करते हुए उन्हें वांछित ब्रांड न्यू आईफोन 7 दिया। आईफोन मिलने की खुशी से प्रफुल्लित डिडवाना के मुस्तकिन ने कहा, ‘मैं हमेशा वोडाफोन का एक गर्वित कस्टमर रहा हूं, क्योंकि उन्होंने हमेशा मुझे अपनी सर्वोत्तम सेवाओं के साथ सुखद आश्चर्य में डाला है। यह उपहार मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि मैंने हमेशा आईफोन का सपना देखा था और अब आईफोन 7 के इस पुरस्कार के लिए वोडाफोन को धन्यवाद देने के लिए मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं।‘

मालौसर के 18 वर्षीय छात्र योगेश दीक्षित, जो वर्तमान में सीए में कोर्स कर रहे हैं, उन्होंने भी वोडाफोन से आईफोन 7 जीतने पर कुछ इसी तरह अपनी खुशी साझा की। वे कहते हैं, ‘मैं क्रिकेट को बहुत पसंद करता हूं और इससे जुडी करीब-करीब सारी घटनाएं मुझे मुंहजुबानी याद हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह कौशल मुझे आईफोन जीतने में मदद करेगा! मैं इसके लिए वोडाफोन का आभारी हूं।‘ फैन्टास्टिक ब्रेक्स काॅन्टेस्ट दरअसल वोडाफोन के अनआॅफिशियल स्पाॅन्सर्स आॅफ फैन्सन्न् अभियान के तहत मनाया जाने वाला एक जश्न है, जिसमें किसी शख्स के सामान्य ज्ञान के साथ उसके क्रिकेट ज्ञान को परखा जाता है। मैच एड ब्रेक के दौरान इसमें भाग लेने के लिए वोडाफोन के ग्राहकों को ’202रु पर डायल करना है या फिर उन्हें वोडाफोन जूजू फेसबुक पेज पर लाॅगआॅन करते हुए कुछ आसान से सवालों के जवाब देने होते हैं। उन्हें हर एड ब्रेक पर कुछ आकर्षक इनाम और हर मैच के दौरान आईफोन जीतने का मौका मिलता है और अब उन्हें मिलता है लाॅर्ड्स की यात्रा का मौका- लाॅर्ड्स में भारत बनाम इंगलैंड मैच देखने के लिए राउंड ट्रिप कपल टिकट्स और साथ ही मैच के टिकट्स।

वोडाफोन फैन्टास्टिक ब्रेक्स काॅन्टेस्ट में भाग लेने के लिए वोडाफोन के ग्राहकों को आमंत्रित करते हुए वोडाफोन इंडिया के बिजनैस हैड-राजस्थान श्री अमित बेदी कहते हैं, ‘वोडाफोन ग्राहकों को जोडने के लिए अपनी अनूठी और आकर्षक पहल के लिए जाना जाता है। खेल के साथ हमारे कई वर्षों के सहयोग के दौरान हमने जाना है कि यह प्रशंसक ही हैं जो खेलों को जीवन प्रदान करते हैं। एक खेल प्रेमी ब्रांड के रूप में वोडाफोन ने हमेशा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रशंसकों की भावनाआंे का जश्न मनाया है जिसे हमारे ग्राहकों और खेल प्रेमियों ने बेहद पसंद किया है। वोडाफोन फैन्टास्टिक ब्रेक्स काॅन्टेस्ट के माध्यम से हम प्रशंसकों को उनका सबसे वांछित अनुभव उपहार मंे देना चाहते थे और हमें विश्वास है कि इस तरह हम प्रशंसकों के साथ सही तरीके से जुड पाए हैं।‘