Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बजाज मोटर से जुड़े सभी सवालो के जवाब एक ही जगह पर
होम Business Auto Mobile बजाज मोटर से जुड़े सभी सवालो के जवाब एक ही जगह पर

बजाज मोटर से जुड़े सभी सवालो के जवाब एक ही जगह पर

0
बजाज मोटर से जुड़े सभी सवालो के जवाब एक ही जगह पर
Bajaj launches new DISCOVER 110 and DISCOVER 125 in India
Bajaj will soon launch the new Avenger 180, which is going to close these bikes
Bajaj will soon launch the new Avenger 180, which is going to close these bikes

Sabguru News | नमस्कार दोस्तों कुछ समय से हमारे पास बजाज ऑटो से जुड़े हुए काफी सारे सवाल आ रहे थे आज हम सभी सवालों का जवाब इस खबर में देने जा रहे हैं यदि आप की भी कोई सवाल इनमें से हो ध्यान से पढ़ें:-

Q. Bajaj की टू स्ट्रोक और 4 स्ट्रोक में से कौन सी है बेहतर ?

ANS: आपको बता दें दोनों ही अपनी जगह अच्छा तरीके से बनाई गई हैं लेकिन टू स्ट्रोक टेक्नोलॉजी काफी पुरानी हो चुकी है आजकल फॉरेस्ट टेक्नोलॉजी चल रही है तो हमारे अनुभव के अनुसार 4 strock खरीदनी चाहिए क्योंकि इसकी फ्यूल पावर, इंजन की लाइफ सभी चीज अच्छी होती हैं

Q. बजाज सुपर स्कूटर सर्विस कहा होगी ?

ANS. बजाज सुपर स्कूटर Bajaj का माना हुआ सबसे अच्छा वाहन है जो कि बाजार में बहुत अधिक मात्रा में चला लेकिन आज इसकी बिक्री नहीं रही है और Bajaj ने भी इसे बनाना बंद कर दिया है लेकिन ऐसा नहीं है कि इसकी सर्विस होती नहीं है आज भी अगर आप Bajaj के सर्विस सेंटर पर इसकी सर्विस कराएं तो वह हो जाएगी या कोई अन्य छोटे में मेकेनिक जो की पुरानी गाड़ियों का काम करते हैं उनके पास की सर्विस हो जाएगी

Q. बजाज कैलिबर 115 बंद क्यों कर दी ?

ANS. बजाज कैलिबर 115 बहुत ही अच्छी मोटरसाइकिल थी जो बाजार में निकाली थी लेकिन हम इसका उत्पादन बंद कर दिया गया है और उसका कारण यह नहीं है कि इस मोटरसाइकिल का मार्केट में या लोगों की भी जरूरत नहीं थी बल्कि बजाज ने इस से भी बेहतर अच्छे इंजन की बाइक निकाली और नई निकलने वाली मोटरसाइकिल कितनी अच्छी थी Bajaj को अपनी पुरानी मोटरसाइकिल का उत्पादन बंद करना पड़ा।

Q. बजाज की पुरानी गाड़ियों का रजिस्ट्रशन का पता कहा से करे ?

ANS. Bajaj की पुरानी गाड़ियों का अन्य कोई वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन एक्सपायर हो गया है इसके बारे में आप अपने नजदीकी आरटीओ विभाग में पता कर सकते हैं क्योंकि वाहन का रजिस्ट्रेशन सभी इनके हाथ में होता है यदि आपको ज्यादा परेशानी होती है तो आप ऑनलाइन भी इसकी मदद ले सकते हैं या किसी एजेंट के द्वारा भी अपने कागज का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं उसमें आपके वाहन का स्थिति का जांच किया जाएगा अगर वहां चलने की स्थिति में है तो उसका रजिस्ट्रेशन दोबारा से हो जाएगा इसमें परेशानी की कोई बात नहीं है।

TO MORE INFORMATION CALL ON: 011 – 33992453 (CUSTOMER CARE BAJAJ)