Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
फ्लैगशिप कीलर ONEPLUS 6 8जीबी रैम, 6.28-इंच नॉच डिसप्ले के साथ लॉन्च
होम Business फ्लैगशिप कीलर ONEPLUS 6 8जीबी रैम, 6.28-इंच नॉच डिसप्ले के साथ लॉन्च

फ्लैगशिप कीलर ONEPLUS 6 8जीबी रैम, 6.28-इंच नॉच डिसप्ले के साथ लॉन्च

0
फ्लैगशिप कीलर ONEPLUS 6 8जीबी रैम, 6.28-इंच नॉच डिसप्ले के साथ लॉन्च

फ्लैगशिप कीलर के नाम से पहचानी जाने वाली टेक कंपनी वनप्लस ने कुछ ही स्मार्टफोंस की बदौलत भारत समेत विश्वभर में नाम कमाया है। वनप्लस की फैन फॉलोइंग भारत में भी बेहद ज्यादा है। जब से कंपनी ने घोषणा की थी कि वनप्लस 6 आने लॉन्च होने वाला है तब से ही देश में इस फोन का बेहद इंतजार किया जा रहा है। वहीं आज वनप्लस ने अपने इस लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 को ग्लोबली लॉन्च किया है।

ONEPLUS 6 के फीचर्स की बात करे तो 

1.वनप्लस 6 को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है।

2.इस फोन में 2280 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.28-इंच एमोलेड स्क्रीन दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है

3.यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित आॅक्सीजन ओएस 5.1 पर पेश किया गया है जो जल्द ही एंडरॉयड पी पर अपडेट हो जाएगा।

4.वनप्लस 6 में 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आॅक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करता है।

5.वनप्लस 6 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। एक वेरिएंट जहां 6जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी सपोर्ट करता है वहीं दूसरा वेरिएंट 8जीबी रैम के साथ 128जीबी मैमोरी पर पेश किया गया है। कंपनी ने साथ ही वनप्लस 6 का स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया है जो 8जीबी रैम के साथ 256जीबी मैमोरी सपोर्ट करता है।

6.फोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 20-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 376के सेंसर और 16-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 519 कैमरा सेंसर दिया गया है।

7.फोन के फ्रंट पैनल पर 16-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 371 सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है।

8.इस फोन में टाईप-सी सपोर्ट के साथ ही डैश चार्जिंग सपोर्ट वाली 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है।

फोन के 6जीबी रैम 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 529 यूएस डॉलर (तकरीबन 35,800 रुपये), 8जीबी रैम 128जीबी मैमोरी वेरिएंट को 579 यूएस डॉलर (तकरीबन 39,200 रुपये) तथा 8जीबी रैम 256जीबी वेरिएंट को 629 यूएस डॉलर (तकरीबन 42,500 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया है। वनप्लस 6 का मिरर ब्लैक और मीडनाईट ब्लैक वेरिएंट जहां 22 मई से अंर्तराष्ट्रीय मंच पर सेल के लिए उपलब्ध होगा वहीं इस फोन के सिल्क व्हाईट एडिशन के लिए 5 जून का इंतजार करना होगाा।