बैतूल | सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि सड़क के काम में यदि भ्रष्टाचार हुआ तो ठेकेदार को उसी सड़क की गिट्टी में गाड़ दूंगा।
गडकरी ने मध्यप्रदेश के बैतूल के पुलिस ग्राउंड में आयोजित तेंदू पत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में यह चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि हर ठेकेदार को साफ शब्दों में कहा गया है कि किसी भी सड़क में यदि भ्रष्टाचार हुआ तो वे उन्हें उसी सड़क की गिट्टी में गाड़ देंगे। साथ ही उन्होंने दावा किया कि इसलिए किसी भी काम में भ्रष्टाचार नहीं हुआ। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सड़कों का जाल बिछाने पैसों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। बैतूल-भोपाल रोड का काम हमने शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी घोषणा केवल घोषणा नहीं होती, उसको वे पूरा करके दिखाते हैं।
उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए उनकी सरकार बहुत काम कर रही है। अब नहर से नहीं पाइप से पानी खेतों में पहुंचाएंगे। कई करोड़ रुपए की सिंचाई योजनाएं शुरू हो चुकी हैं। मध्यप्रदेश में 60 हजार करोड़ रुपए खर्च कर खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा। गडकरी ने कहा कि इस देश में गरीबी हटाओ की बात बहुत हुई, लेकिन गरीबी नहीं हटी। पार्टियां जात-पात के नाम पर लोगों को आपस में लड़वाती रहीं। भाजपा की सरकार जाति-धर्म के आधार पर काम नहीं करती, वह गरीब के लिए काम कर रही है। अपने भाषण के दौरान श्री गडकरी ने मराठी भाषा में बोलकर जनता का स्वागत किया, जिस पर जनता ने भी खूब तालियां बजाई।