Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
येद्दियुरप्पा, श्रीरामुलू, पुत्तराजू का लोकसभा से इस्तीफा
होम Karnataka Bengaluru येद्दियुरप्पा, श्रीरामुलू, पुत्तराजू का लोकसभा से इस्तीफा

येद्दियुरप्पा, श्रीरामुलू, पुत्तराजू का लोकसभा से इस्तीफा

0
येद्दियुरप्पा, श्रीरामुलू, पुत्तराजू का लोकसभा से इस्तीफा
Yeddyurappa, Sriramulu, Puttaraju resigns from Lok Sabha
Yeddyurappa, Sriramulu, Puttaraju resigns from Lok Sabha
Yeddyurappa, Sriramulu, Puttaraju resigns from Lok Sabha

बेंगलूरू। भारतीय जनता पार्टी नेता एवं मुख्यमंत्री बीएस येद्दियुरप्पा, पार्टी नेता बी श्रीरामुलू तथा जनता दल (सेक्युलर) के सीएस पुत्तराजू ने शनिवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद कर्नाटक में तीन लोकसभा की सींटे रिक्त हो गईं हैं।

येद्दियुरप्पा, श्रीरामुलू, तथा पुत्तराजू राज्य में 12 मई को हुए विधानसभा चुनावों में 15 वीं विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं जिसके कारण इन तीनों ने लोकसभा की सदस्यता छोड़ दी है।

येद्दियुरप्पा शिवमोगा जिले के शिकारीपुर सीट, श्रीरामुलू बगलकोटे जिले के मोलकल्मुर तथा पुत्तराजू मांडया विधानसभा से निर्वाचित हुए हैं।

राज्य के मुख्यमंत्री पद की 17 मई को शपथ ले चुके येद्दियुरप्पा ने शनिवार सबसे पहले विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। बाद में श्रीरामुलू तथा पुत्तराजू ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। इन तीनों ने विधानसभा के सदस्य के तौर पर शपथ लेने से पहले लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।