नई दिल्ली। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (64) के शानदार अर्धशतक और 17 साल के नेपाली लेग स्पिनर संदीप लैमिछाने और अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा के तीन-तीन विकेटों की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने तीन बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस को रविवार को 11 रन से हराकर आईपीएल 11 से बाहर कर दिया।
दिल्ली ने चार विकेट पर 174 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद मुंबई को 19.3 ओवर में 163 रन पर थाम लिया। इस हार के साथ मुंबई की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें टूट गईं। मुंबई की 14 मैचों में यह आठवीं हार रही और उसे 12 अंकों के साथ बाहर हो जाना पड़ा।
दिल्ली की 14 मैचों में यह पांचवीं जीत रही और उसने 10 अंकों और आठवें स्थान के साथ अपना अभियान समाप्त किया। दिल्ली ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर अपने अंतिम दोनों मैच जीते।
बेन कटिंग ने 20 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों के सहारे 37 रन ठोककर मुंबई की उम्मीदों को जिन्दा किया लेकिन हर्षल पटेल ने आखिरी ओवर में पहली गेंद पर छक्का खाने के बावजूद दूसरी गेंद पर कटिंग और तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह को आउट कर मुंबई को निराश कर दिया। लैमिछाने ने 36 रन पर तीन विकेट, मिश्रा ने 19 रन पर तीन विकेट और पटेल ने 28 रन पर तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते मुंबई इंडियंस को नेपाल के 17 साल के युवा लेग स्पिनर संदीप लैमिछाने ने तीन विकेट लेकर झकझोर दिया। लैमिछाने ने पहले ही ओवर में सूर्यकुमार यादव को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। सूर्य 12 रन ही बना सके। हालांकि इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया।
लैमिछाने ने फिर 10 वें ओवर में कीरोन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या के विकेट चार गेंदों के अंतराल में झटके। पोलार्ड ने सात और क्रुणाल ने चार रन बनाए। पोलार्ड और क्रुणाल का विकेट गिरने से पहले लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने ईशान किशन और एवं लुइस के विकेट झटके थे।
किशन ने पांच रन बनाए जबकि लुइस ने 31 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। मुंबई की उम्मीदों को उस समय बड़ा झटका लपका जब कप्तान रोहित शर्मा भी आउट हो गए। रोहित 11 गेंदों में 13 रन ही बना सके और उनका विकेट 121 के स्कोर पर गिरा।
दिल्ली ने छह ओवर के पावर प्ले में 46 और 10 ओवर में 83 रन बनाए। दिल्ली के 100 रन 12.3 ओवर में पूरे हुए। पंत ने विजय शंकर के साथ दिल्ली की पारी को आगे बढ़ाना जारी रखा और दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी 37 गेंदों में पूरी हो गई। पंत ने अपने 50 रन 34 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से पूरे किए।
अपने अर्धशतक के साथ पंत ने आईपीएल 11 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन (661) को पीछे छोड़ दिया और इस मैच में ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली। उन्होंने इस टूर्नामेंट का समापन कुल 686 रनों के साथ किया।
पंत ने 16 वें ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंदों पर दो छक्के जमाये और 16 ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर 136 रन पहुंच गया। पंत आखिर 17 वें ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रुणाल का शिकार बने। पंत ने 44 गेंदों पर 64 रन में चार चौके और चार छक्के लगाए। पंत और विजय के बीच चौथे विकेट के लिए 47 गेंदों में 64 रन की साझेदारी हुई।
दिल्ली के 150 रन 17.5 ओवर में पूरे हुए। 19 ओवर की समाप्ति पर दिल्ली के 159 रन थे। शंकर ने बेन कटिंग के पारी के आखिरी ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया और दिल्ली का स्कोर 174 रन पहुंच गया। अभिषेक शर्मा 15 रन पर नाबाद रहे। मुंबई की तरफ से क्रुणाल ने 11 रन पर एक विकेट, बुमराह ने 29 रन पर एक विकेट और मारकंडे ने 21 रन पर एक विकेट लिया।