Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दुनिया में छठा पसंदीदा पर्यटक स्थल ताजमहल
होम Tour & Travel दुनिया में छठा पसंदीदा पर्यटक स्थल ताजमहल

दुनिया में छठा पसंदीदा पर्यटक स्थल ताजमहल

0
दुनिया में छठा पसंदीदा पर्यटक स्थल ताजमहल
Taj Mahal on 6th spot on most visited tourist attractions in the world
Taj Mahal on 6th spot on most visited tourist attractions in the world

मुम्बई। प्रदूषण के कारण बदरंग होती दीवारों को लेकर सुर्खियों में छाए ताजमहल की खुबसूरती अब भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है और दुनिया भर के लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में छठे स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा था।

यात्रा सलाह देने वाली ऑनलाइन वेबसाइट ट्रिपएडवाइजर के अनुसार गत 12 माह के दौरान दुनियाभर के अलग अलग पर्यटक स्थलों की गुणवत्ता की समीक्षा और रेटिंग का अध्ययन करके यह निष्कर्ष निकाला है। वेबसाइट की मानें तो ताजमहल दुनिया का छठा, एशिया का दूसरा और भारत का पहला पसंदीदा पर्यटक स्थल है। दुनिया का पहला लोकप्रिय पर्यटक स्थल अंगकोर वाट है।

वेबसाइट ने ऐसे 10 भारतीय पर्यटक स्थलों का चिह्नित किया है जिसमें ताजमहल पहले, राजस्थान में जयपुर का आंबेर किला दूसरे, अमृतसर का हरमंदिर साहिब तीसरे, दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर चौथे, दिल्ली का गुरुद्वारा बंगला साहिब पांचवें, आगरा का आगरा फोर्ट छठे, जोधपुर का मेहरानगढ़ फोर्ट सातवें, दिल्ली का कुतुब मीनार आठवें, दिल्ली का हुमायूं का मकबरा नौवें और मुम्बई का बांद्रा वर्ली सी लिंग दसवें स्थान पर है।