पिछले दिनों ही मोटोरोला के अगला स्मार्टफोन ज़ेड3 प्ले को लेकर जानकारी लिक हुई थी जिसमें फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की सूचना मिली थी। मोटो के इस स्मार्टफोन का लॉन्च इन्वाईट भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। ब्राजील की वेबसाइट ने सुचना देते हुए बताया है कि यह स्मार्टफोन जून की 6 तारीख को अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पस्तुत हो सकता है।
मोटो ज़ेड3 प्ले का मीडिया इन्वाईट दिखाया जा रहा है। इस पिच्चर में एक बेजल लेस स्मार्टफोन देखा गया है जिसमें 6 जून की तारीख दर्ज की गई है। सुचना में हालांकि मोटो ज़ेड3 प्ले के लॉन्च से जुड़ी कोई अधिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इस सुचना में कुछ लीक्स के माध्यम से सामनें आई स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की सुचना मिली है। लीक के मुताबिक यह फोन एल्यूमिनियम बॉडी के साथ बेजल लेस डिसप्ले पर पस्तुत होगा
MOTO Z3 PLAY के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
1.इस फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6-इंच की एमोलेड मैक्सविज़न डिसप्ले दी जाएगी जो फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगी।
2.यह फोन लेटेस्ट एंडरॉयड के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर रन करेगा।
3.फोन 4जीबी रैम के साथ 32जीबी और 64जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।
4.फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 12-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर होंगे।
5.मोटो ज़ेड3 प्ले में टर्बोपावर सपोर्ट करने वाली 3,000एमएएच की बैटरी भी देखने को मिल सकती है।
6.फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी दिया जाएगा।