भोपाल | श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने आज कहा कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इस समय संक्रमण काल से गुजर रही है।
जयसूर्या ने आज यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह बात कही। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि श्रीलंका के कई वरिष्ठ क्रिकेटरों ने पिछले दिनों संन्यास ले लिया है। इसके साथ ही कई खिलाड़ी चोटिल भी हुए हैं। इस कारण उसका प्रदर्शन हाल के दिनों में अच्छा नहीं रहा। उन्होंने कहा कि श्रीलंका टीम में नए और युवा खिलाड़ी आए हैं। वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत और श्रीलंका के बीच पिछले वर्ष गाले में खेले गए टेस्ट मैच में भ्रष्टाचार संबंधी खबरों को लेकर किए गए सवाल का जवाब वे टाल गए।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि वे अपना स्वाभाविक खेल खेलते थे। उनका और कालूवितर्णा का काम टीम को अच्छी शुरुआत देना होता था और टीम की जरूरत के हिसाब से ही वे खेलते थे। भारतीय क्रिकेट टीम के अच्छे खिलाड़ियों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में श्रीलंकाई क्रिकेटर ने कहा कि वो किसी एक का नाम नहीं ले सकते। राजनीति के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में श्री जयसूर्या ने कहा कि वे पहले इसमें थे, लेकिन अब नहीं हैं। राजनीति में हिस्सा लेना किसी का व्यक्तिगत मामला है। जयसूर्या यहां एक क्रिकेट लीग के मेंटर के रूप में प्रमोशन करने आए हैं।