हनुमानगढ। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के गोगामेढ़ी थाना क्षेत्र में पैतृक सम्पत्ति के बंटवारे के विवाद में पुलिस के कथित कार्रवाई न करने से नाराज एक किसान परिवार मंगलवार को मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया।
थानाप्रभारी भूप सिंह सहारण ने बताया कि कणाऊ गांव में किसान रूप सिंह पूनिया (50) के पिता ने कई वर्ष पहले अपनी सम्पत्ति का बंटवारा करते हुए रूपसिंह को उसके भाई काशीराम से पांच बीघा जमीन अधिक दे दी। इसी पांच बीघा जमीन के भी बंटवारे के लिये काशीराम के पुत्र रूपसिंह पर दबाव डाल रहे थे।
इसी विवाद को लेकर दी जा रही धमकियों की शिकायत उसने पुलिस को की थी। इस मुद्दे और भूमि विवाद को लेकर पुलिस कार्रवाई की प्रक्रिया जारी थी कि सुबह करीब पांच बजे रूपसिंह, उसकी पत्नी राजबाला, दो पुत्रियां सुमन एवं माया और पुत्र रावताराम गांव में स्थित एक मोबाइल कम्पनी के टॉवर पर चढ़ गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उतारने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं उतरे। बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद अपराह्न तीन बजे टावर से उतरे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।