Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
9,990 रुपये में लॉन्च होगा galaxy j4, देखिये क्या है इसमें फीचर्स
होम Business 9,990 रुपये में लॉन्च होगा galaxy j4, देखिये क्या है इसमें फीचर्स

9,990 रुपये में लॉन्च होगा galaxy j4, देखिये क्या है इसमें फीचर्स

0
9,990 रुपये में लॉन्च होगा galaxy j4, देखिये क्या है इसमें फीचर्स

इस महीने के शुरुआत में ही खबर मिल रही थी कि सैमसंग जे सीरीज और ए सीरीज में अपने स्मार्टफोन पस्तुत करने वाला है। वहीं पिछले हप्ते कंपनी ने इस स्मार्टफोन से पर्दा भी उठा दिया। हालांकि हमें इस स्मार्टफोन की जो सुचना मिली थी उसके अनुसार कंपनी गैलेक्सी जे4 को मार्किट में पस्तुत करने वाली थी लेकिन यह फोन उस वक्त नहीं आया और कुछ दिन बाद ही पाकिस्तान और चीन की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया। इसके बाद हम आशा करने लगे कि जल्द ही यह फोन भारत में भी पस्तुत हो जायेगा और  कंपनी जल्द ही सैमसंग गैलेक्सी जे4 (2018) को इंडिया में पस्तुत करने वाली है। इतना ही नहीं हमें फोन के कीमत की भी जानकारी मिली है।

हमें यह जानकारी रिटेल सोर्स से मिली है जिसके अनुसार सैमसंग गैलेक्सी जे4 (2018) की डिलर प्राइस 9,699 रुपये होगी। ज​बकि उपभोक्ताओं के लिए यह फोन 9,990 रुपये में उपलब्ध होगा। जहां तक लॉन्च दिनाक की बात है तो ​फिलहाल तारीख के बारे में जानकारी नहीं मिली लेकिन इतना जरूर बताया गया कि जल्द ही यह फोन सेल के लिए पस्तुत होगा है। सैमसंग गैलेक्सी जे4 (2018) आॅफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा।

galaxy j4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

1.सैमसंग गैलेक्सी जे4 (2018) में 5.5—इंच की स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने सुपर एमोलेड डिसप्ले का उपयोग किया है जो बेहतर व्यू के लिए जाना जाता है।

2.यह फोन एक्सनोस 7570 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 1.4गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही माली टी720 एमपी जीपीयू है।

3.कंपनी ने इसे 2जीबी रैम मैमोरी और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी से लैस किया है। इसके अलावा फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।

4.सैमसंग गैलेक्सी जे4 (2018) में 13—मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसे एफ/1.9 अपर्चर से लैस किया है।

5. फोन में 5—मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसे एफ/2.2 अपर्चर के साथ पेश किया है। वहीं इसमें फ्रंट एलईडी भी है

6.पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.0 ओरियो पर रन करता है।