तिरुवनंतपुरम | केरल के पर्यटक मंत्री कदकम्पल्ली सुरेंद्रन ने भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) के अध्यक्ष डा. रवि वानकेडेलकर के उस बयान का स्वागत किया है जिसमें कहा गया कि केरल कोनिपाह वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है और राज्य वायरस से एकदम सुरक्षित है।
सुरेंद्रन और वानकेदेकर सम्मेलन में हिस्सा लेने से पूर्व शनिवार शाम इस संबंध में अपने विचार साझा करते हुए कहा कि केरल वास्तव में एक सुरक्षित स्थल है। सुरेंद्रन ने कहा कि राज्य के कोवलम में आईएमए सम्मेलन के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से 300 डाक्टरों का यहां आना इसका प्रमाण हैं। प्रख्यात डाक्टरों का केरल आगमन अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
सुरेंद्रन ने उन डाक्टरों का अभिनन्दन किया जिन्होंने इस बात को बार-बार कहा है कि केरल हमेशा की तरह ही सुरक्षित है। आईएमए सम्मेलन के लिए केरल पहुंचे संघ के अध्यक्ष डॉ. रवि वानकेदेकर ने पहले ही कहा था कि वायरस फैलने कोई खतरा नहीं है। वानकेदेकर के कहा कि वायरस से बचाव के लिए केरल सरकार और स्वास्थ्य एजेंसियों ने सभी जरूरी कदमों उठाये और शानदार कार्य किया।