अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले में स्थित तीर्थराज पुष्कर में वर्षा के लिए इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए भीषण गर्मी के बीच एक बाबा अग्नि तपस्या कर रहा हैं।
पुष्कर के पवित्र सरोवर में पानी की आवक और अच्छी बरसात की कामना के साथ बाबा हरवंश महाराज भीषण गर्मी एवं लू में अपने चारों और अंगारे लगाकर इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए तप कर रहे हैं। बाबा काे आशा है कि उसके तप से इंद्र देव के प्रसन्न होने पर पुष्कर में अच्छी बरसात होगी।
सरोवर के पानी का स्तर कम होता जा रहा है और सरोवर के सभी 52 घाटों के किनारे पानी एक-डेढ़ फुट के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है जिससे श्रद्धालुओं के स्नान के लिए बनाए गए कुण्डों मे भी पानी की कमी हो गई। पानी का स्तर कम होने से मछलियों के मरने का सिलसिला जारी है।