Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मैंने कभी 100 मैच खेलने के बारे में नहीं सोचा था: सुनील छेत्री
होम Sports Football मैंने कभी 100 मैच खेलने के बारे में नहीं सोचा था: सुनील छेत्री

मैंने कभी 100 मैच खेलने के बारे में नहीं सोचा था: सुनील छेत्री

0
मैंने कभी 100 मैच खेलने के बारे में नहीं सोचा था: सुनील छेत्री
I had a dream but never dreamt of playing 100 matches : Sunil Chhetri
I had a dream but never dreamt of playing 100 matches : Sunil Chhetri

मुंबई। भारतीय फुटबॉल कप्तान और स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री का कहना है कि उनका एक सपना था लेकिन उन्होंने कभी 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बारे में नहीं सोचा था।

छेत्री ने मुंबई फुटबॉल एरेना में रविवार को भारतीय टीम के अभ्यास सत्र से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मेरा एक सपना था लेकिन मैंने 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का सपना नहीं देखा था। यह सब कुछ अविश्वसनीय है।

ईमानदारी से कहूं तो मैं कभी कीर्तिमानों के बारे में नहीं सोचता। मैं कल रात अपनी मां से बात कर रहा था तो वह भावुक हो गई। उनके अहसास से मुझे महसूस हुआ कि यह कितना बड़ा अवसर है।

छेत्री पूर्व भारतीय कप्तान बाइचुंग भूटिया के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। भूटिया मौजूदा भारतीय कप्तान छेत्री के मेंटर भी हैं। छेत्री ने कहा कि मैं अपने माता पिता, दोस्तों, परिवार, सभी कोचों, खिलाड़ियों, प्रशंसकों और मीडिया का अपने इस सफर के लिए दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं। मुझे इस बात पर ख़ुशी और गर्व है कि मैं अपने देश के लिए 100 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाला दूसरा खिलाड़ी हूं।

उन्होंने कहा कि मैं अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखूंगा, सहज अंदाज में अपना खेल खेलूंगा, टीम की योजना पर डटा रहूंगा और अपने देश के लिए मैच जीतने की कोशिश करूंगा।