Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर की 4 बालिकाओं का जूनियर नेशनल रोल बाॅल प्रतियोगिता में चयन
होम Rajasthan Ajmer अजमेर की 4 बालिकाओं का जूनियर नेशनल रोल बाॅल प्रतियोगिता में चयन

अजमेर की 4 बालिकाओं का जूनियर नेशनल रोल बाॅल प्रतियोगिता में चयन

0
अजमेर की 4 बालिकाओं का जूनियर नेशनल रोल बाॅल प्रतियोगिता में चयन

अजमेर। अजमेर से चार बालिकाओं का जूनियर नेशनल रोल बाॅल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।

अजमेर जिला रोल बाॅल संघ के सचिव किशोर कुमार मारोठिया ने बताया कि 12 से 14 मई 2018 को गुढा गोरजी झुन्झुनूं में आयोजित 12वीं राज्य स्तरीय रोल बाॅल प्रतियोगिता में अजमेर ने बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर इन चार बालिकाओ का चयन राजस्थान टीम मे किया गया है।

प्रतियोगिता से पूर्व राजस्थान कि बालिकाओं का केम्प जयपुर में 30 मई से 5 जून तक रहा। इस केम्प के आधार पर सीरत अली को राजस्थान का कप्तान चुना गया। सीरत अली इससे पहले भी राजस्थान टीम का चार बार प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं व दो बार राजस्थान टीम की कप्तान बनी हैं।

आगामी दिनांक 8 से 10 जून तक होने वाली 12वीं जूनियर बालक व बालिका रोल बाॅल नेशनल चैंपियनशिप 2018 संगरिया(हनुमानगढ़) में आयोजित होगी। अजमेर से सोफिया स्कूल की छात्रा सीरत अली को राजस्थान बालिका टीम कि कप्तान बनाया गया है।

चयनित बालिका – सोफिया स्कूल से सीरत अली, क्वीन मैरीज गर्ल्स स्कूल की भानुप्रिया चौहान, प्रेसीडेन्सी स्कूल से तिप्ती जैन, मयूर स्कूल की आन्या अग्रवाल।