वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नशा अपराध संबंधी आरोप में पिछले 20 वर्षों से अमरीकी जेल में बंद एलिस मैरी जॉनसन की सजा को कम कर दिया है।
व्हाइट हाऊस के सूत्र के अनुसार ट्रंप ने क्षमादान की संवैधानिक शक्ति को इस्तेमाल करते हुए जॉनसन की सजा को कम किया है। ट्रंप इस शक्ति का इस्तेमाल करते हुए कई और अपराधियों की सजा कम सकते हैं। जॉनसन की सजा को कम करवाने के लिए अभिनेत्री और मॉडल किम कार्दशियन ने उनकी पैरवी की थी।
राष्ट्रपति की क्षमा दान की संवैधानिक शक्ति के जानकार व्हाइट हाऊस के अधिकारी के अनुसार ट्रंप अापराधिक न्याय प्रणाली के पीड़ितों के इस तरह के मामलों में आगे भी फैसला लेते रहेंगे। व्हाइट हाऊस की प्रेस सचिव सराह सांडर्स ने कहा कि जॉनसन पिछले दो दशकों से आदर्श कैदी रही हैं।