अगरतला | राष्ट्रपति राम नाथ काेविंद त्रिपुरा के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को यहां पहुंचे। कोविंद भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से सुबह अगरतला हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां राज्यपाल तथागत राय, मुख्यमंत्री बिप्लब देव और अन्य मंत्री तथा उच्च प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।
त्रिपुरा पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ आॅनर दिया। राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद भी यहां आयी हैं। राष्ट्रपति यहां से हेलीकॉप्टर के जरिये उदयपुर के लिए रवाना हो गये। कोविंद उदयपुर के राजर्षि कलाक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के साथ ही स्कूली बच्चों के साथ बातचीत करेंगे। वह उदयपुर और सबरुम के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग के डबल लेन का उद्घाटन करेंगे और माताबाड़ी मंदिर परिसर के पुनर्विकास की अाधारशिला रखेंगे तथा मंदिर में माता त्रिपुरेश्वरी की पूजा अर्चना करेंगे।
राष्ट्रपति शाम को राज्य सरकार की ओर से आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वह राजभवन लौटेंगे। शुक्रवार की सुबह वह राज्यपाल की एक पुस्तक का विमोचन करेंगे तथा त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशों के साथ स्वल्पाहार लेंगे। इसके उपरांत वह दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।