आॅनर ने पिछले साल बेजल लेस स्मार्टफोंन की शुरूआत करते हुए आॅनर 9आई को कंपनी के पहले बेजल लेस स्मार्टफोन के नाम से पस्तुत किया था। यह स्मार्टफोन अक्टूबर महीने में भारतीय बाजार में पस्तुत किया गया था। वहीं आज कंपनी ने इस फोन को नए वर्ज़न को अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पस्तुत कर दिया है। कंपनी की ओर से आॅनर 9आई (2018) चीनी बाजार में पस्तुत कर दिया गया है जो शानदार लुक के साथ ही दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है।
आॅनर 9आई (2018) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो
1.कंपनी ने इस फोन को 2280 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.84-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर पेश किया है जिसके उपनी किनारे पर नॉच मौजूद है।
2.यह फोन एंडरॉयड 8.0 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.0 पर पेश किया गया है जिसके साथ हाईसिलिकॉन किरीन 659 चिपसेट पर रन करता है।
3.इस फोन में 4जीबी की रैम मैमोरी दी गई है जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए माली टी830-एमपी2 जीपीयू मौजूद है।
4.आॅनर 9आई (2018) को 64जीबी तथा 128जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
5.इसके बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा सेंसर दिए गए हैं वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
6.फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक तकनीक भी सपोर्ट करता है।
7.पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।