झुंझुनूं। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने साढ़े चार वर्षों तक जनता का शोषण किया है, जिससे जनता का विश्वास सरकार से उठ चुका है।
पायलट ने गुरुवार को जिले की विधानसभा क्षेत्र झुंझुनू एवं सूरजगढ़ में आयोजित मेरा बूथ-मेरा गौरव कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने साढ़े चार वर्षों तक जनता का शोषण किया है, उसी का परिणाम है कि सरकार से जनता का विश्वास उठ चुका है और इस बात का एहसास खुद भाजपा के नेताओं को भी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में युवा बेरोजगार हैं और यदि कोई अपने हक के लिए आवाज उठा ले तो उन पर बल का प्रयोग किया जाता है, इस तानाशाही सरकार से जनता त्रस्त है, जनता की वेदना सुनने वाला कोई नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे है, दलितों को प्रताड़ित किया जा रहा है, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता देने की बजाए धर्म-जाति के नाम पर जनता को बांटने का प्रयास किया है।