नयी दिल्ली | कांग्रेस ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह बताना चाहिए कि महाराष्ट्र में गिरफ्तार पांच व्यक्तियों के संबंध में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बयान सही है या पुलिस की जांच सही है।
महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर अदालत को बताया है कि गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों के संबंध माओवादियों से हैं। अठावले ने कहा है कि गिरफ्तार किये गये सभी लोग दलित हितों के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता है और उन्हें नक्सली बताकर फंसाया जा रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने इस संबंध में पत्रकारों के सवालों पर कहा कि मोदी को इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए स्पष्ट करना चाहिए कि जांच सही है या अठावले सही है। केंद्रीय मंत्री यदि गलत बाेल रहे हैं तो प्रधानमंत्री को उन्हें तत्काल मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए और पुलिस अगर सही है तो उसे अपनी जांच का आधार बताना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अठावले के बयान से साफ हो गया है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार इस मामले में जांच की थ्योरी को खारिज कर रही है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट होना चाहिए इस मामले में कंद्रीय मंत्री सही हैं या जांच सही है।