जम्मू। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। जम्मू कश्मीर के दो दिन के दौरे की समाप्ति पर शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में माओवादियों के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की तर्ज पर मोदी को मारने के षडयंत्र के संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में सिंह ने कहा कि सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर है।
महाराष्ट्र पुलिस ने एक पत्र के आधार पर अदालत को सूचित किया है कि गांधी की जिस तरह से हत्या की गई थी माओवादियों ने उसी तर्ज पर मोदी को मारने का षडयंत्र रचा था।
सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर सरकार हमेशा गंभीर रही है और इसमें किसी प्रकार की कोताही का सवाल ही नहीं है। माओवादी हार चुके हैं और अपनी अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं। उनकी सक्रियता देश के केवल दस जिलों में ही रह गई है।
उन्होंने कहा कि देश में नक्सली हिंसा खत्म होने के कगार पर है। माओवादी हिंसा का जल्द ही उन्मूलन हो जायेगा। माओवादियों की सक्रियता 135 जिलों से घटकर 90 में रह गई है और वह केवल दस जिलों में अधिक सक्रिय हैं।