काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को हुए आत्मघाती हमले में एक महिला सहित 13 लोगों की मौत हो गई।
सरकारी के सूत्रों ने बताया कि काबुल के पश्चिमी भाग में स्थित ग्रामीण विकास मंत्रालय भवन के प्रवेशद्वार के सामने यह हमला हुआ। हमले में एक महिला सहित 13 लोगों की मौत हो गई तथा 25 से अधिक लोग घायल हुए है।
एएमएक्यू न्यूज एजेंसी के मुताबिक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है, हालांकि उसने अपने दावे को लेकर कोई साक्ष्य नहीं दिया है।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने मृतकों और घायलों के बारे में बताया कि इनमें महिलाएं, बच्चे और पुनर्वास मंत्रालय के कर्मचारी शामिल हैं। दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद माजरोह ने कहा कि हमले में कोई बच्चा हताहत नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान के तालिबानी आतंकवादियों ने शनिवार को आर्श्चयजनक रूप से ईद के अवसर पर तीन दिन के संघर्ष विराम की घोषणा की थी हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि तालिबान संघर्ष विराम कब से शुरू करेगा। सरकार की ओर से घोषित संघर्ष विराम 20 जून तक जारी रहेगा।