टोक्यो | जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच मंगलवार को हुए समझौते का स्वागत करते हुए कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में यह पहला सकारात्म कदम है।
आबे ने ट्रम्प के साथ फोन पर बातचीत के बाद कहा, “ इस समझौते को विस्तारित समाधान के रूप में देख रहे हैं।” उन्होंने कहा कि जापान पूर्ण, प्रामाणिक और स्थिर परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए उत्तर कोरिया की सहमति चाहता है। उत्तर कोरिया और अमेरिका की ओर से जारी संयुक्त बयान में किम ने कोरियाई प्रायद्वीप में पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जतायी है।