Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
फीफा विश्व चैंपियन को मिलेगी 254.6 करोड़ रुपए की ईनामी राशि
होम Breaking फीफा विश्व चैंपियन को मिलेगी 254.6 करोड़ रुपए की ईनामी राशि

फीफा विश्व चैंपियन को मिलेगी 254.6 करोड़ रुपए की ईनामी राशि

0
फीफा विश्व चैंपियन को मिलेगी 254.6 करोड़ रुपए की ईनामी राशि
FIFA World Champion to get prize money of Rs 254.6 crore
FIFA World Champion to get prize money of Rs 254.6 crore

नई दिल्ली। रूस में गुरूवार से शुरू होने जा रहे फीफा विश्वकप-2018 के लिए मंच तैयार हो चुका है और दुनिया की दिग्गज टीमें अपने स्टार खिलाड़ियों के दम पर इस ब्रम्हांड के सबसे चर्चित खेल में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं जहां चैंपियन बनने वाली टीम स्वर्णिम ट्रॉफी के साथ 254.6 करोड़ रूपए की भारी भरकम ईनामी राशि भी घर ले जाएगी।

फीफा विश्वकप 2018 की विजेता टीम को करीब 254.6 करोड़ रूपए ( 3.8 करोड़ डॉलर) की ईनामी राशि से पुरस्कृत किया जाएगा जो वर्ष 2014 में ब्राजील की मेजबानी में हुए इसके पिछले संस्करण से 20 फीसदी अधिक है। ब्राजील में चैंपियन बनी जर्मनी की टीम को 3.5 करोड़ डॉलर की ईनामी राशि दी गई थी।

अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ की ओर से इस वर्ष उपविजेता टीम को 187.6 करोड़ रूपए (2.8 करोड़ डॉलर) की ईनामी राशि मिलेगी। इसके अलावा बाकी स्थानों की टीमों को भी अच्छी खासी ईनामी राशि से सम्मानित किया जाएगा। इसमें तीसरे स्थान की टीम को करीब 160.8 करोड़ रूपए (2.4 करोड़ डॉलर) और चौथे नंबर की टीम को 147.4 करोड़ रूपए (2.4 करोड़ डॉलर) की ईनामी राशि मिलेगी।

क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली टीम को 107.2 करोड़ रूपए (1.6 करोड़ डॉलर), अंतिम-16 राउंड की टीम को 80.4 करोड़ रूपए (1.2 करोड़ डॉलर) मिलेंगे। वहीं ग्रुप चरण में पहुंचने वाली टीमें भी खाली नहीं जाएंगी और उन्हें 53 करोड़ 60 लाख रूपए (80 लाख डॉलर) की राशि दी जाएगी।

इसके अलावा फीफा की तरफ से हिस्सा लेने वाली सभी 32 टीमों को भी वैश्विक संस्था की तरफ से 15-15 लाख डॉलर यानि करीब 10 करोड़ 50 लाख रूपए की राशि दी जाएगी। फीफा विश्वकप इस वर्ष 14 जून से 15 जुलाई तक रूस की मेजबानी में आयोजित किया जा रहा है।