मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बुधवार सुबह हुई भीषण बस दुर्घटना में जिन 17 लोगों की मृत्यु हुई है उनमें से 16 की शिनाख्त कर ली गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने बताया कि बस हादसे में मारे गए 17 लोगों में से 16 की शिनाख्त कर ली गई हैं। मृतकों में आठ कन्नौज जिले के, सात कानपुर के आैर भरतपुर राजस्थान की एक महिला शामिल है। एक मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।
उन्होंने बताया कि कन्नौज जिले के आठ मृतकों में ओसरे निवासी मो आजाद (27), पालपुर निवासी ज्ञानेन्द्र (22) एवं प्रदीप (19), मो याकूबनगर, कन्नाैज निवासी अकील (18) मियागंज निवासी वारिश (26) खबड़ामऊ निवासी मस्तान (55), पालपुर छिवरामऊ निवासी नन्दन उर्फ मोहित (15) आैर कन्नाैज निवासी 35 वर्षीय मोहर्रम के अलावा भरतपुर राजस्थान निवासी अजय सिंह की पत्नी डिम्पी (19) हैं।
राय ने बताया कि इस हादसे में कानपुर के सात लोगों की मृत्यु हुई उनमें रेहान (17), शाहरूख खां (25) हिंदूपुर बल्लाैहर निवासी हसमुद्दीन (27) ककवन निवासी मुश्तकीम (20), गुल्ली उर्फ हासिम (20)एवं जहांगीर (23) तथा चौबे नगर इमलिया निवासी शहनवाज (16) शामिल हैं।
बस दुर्घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बुधवार सुबह हुई भीषण बस दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। जिला मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रात करीब पांच बजे दन्नाहार क्षेत्र में जयपुर से फर्रुखाबाद जा रही मान ट्रांसपोर्ट की बस संख्या यूपी 76 के 7275 कीरतपुर गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
इस हादसे में 17 यात्रियों की मृत्यु हो गई थी और 24 घायल हो गए थे। दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के लिए मुख्य विकास अधिकारी को नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच रिपोर्ट एक माह में प्रस्तुत करने को कहा गया है।