Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की दसवीं का परीक्षा का परिणाम
होम Career Education राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की दसवीं का परीक्षा का परिणाम

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की दसवीं का परीक्षा का परिणाम

0
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की दसवीं का परीक्षा का परिणाम
rajasthan state open board class 10th result 2018
rajasthan state open board class 10th result 2018
rajasthan state open board class 10th result 2018

जयपुर। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की मार्च-मई 2018 की कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने यहां शिक्षा संकुल स्थित सभागार में कंप्यूटर का बटन दबाकर परीक्षा परिणाम घोषित किया।

इस बार परिणााम 42.09 प्रतिशत रहा। इनमें महिलाओं का 47.49 तथा पुरुषों का 37.43 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। परीक्षा में कुल 66 हजार 580 अभ्यर्थी बैठे। इनमें 30 हजार 849 महिला तथा 35 हजार 731 पुरुष अभ्यर्थी शामिल थे। इनमें 28 हजार 24 उर्तीण तथा 38 हजार 556 आंशिक उत्तीर्ण हुए।

देवनानी ने बताया कि इस बार परीक्षा में पुरुष परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम गत वर्ष की तुलना में 3.03 प्रतिशत एवं महिला परीक्षार्थियों का 5.28 प्रतिशत अधिक रहा है तथा समेकित परीक्षा परिणाम गत वर्ष की तुलना में 3.93 प्रतिशत अधिक रहा है।

देवनानी ने परीक्षा में 500 में से 420 अंक प्राप्त कर महिलाओं में सर्वोच्च स्थान पर रहने वाली सावित्री लोधा को मीरा तथा पुरुषों में 500 में से 400 अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान पर रहने पर भागीरथ सिंह को एकलव्य पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि पुरस्कारस्वरूप को प्रत्येक को प्रशस्ति-पत्र एवं 11,000 रूपये की राशि दी जाएगी।

उन्होंने ओपन स्कूल के तहत निरंतर छात्र-छात्राओं की बढ़ती संख्या और बढ़ते उत्त्तीर्ण प्रतिशत पर प्रसन्नता जताते हुए घोषणा की कि आगामी वर्ष से एकलव्य और मीरा पुरस्कार की राशि बढ़ाकर 21 हजार रूपए की जाएगी।